अबाड़ी मिनी गोवा में महिलाओं के सुविधा के नाम खानापूर्ति 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

अबाड़ी मिनी गोवा में महिलाओं के सुविधा के नाम खानापूर्ति 

डाला/सोनभद्र – मिनी गोवा के नाम जाना जाने वाले स्थान सुविधाओ से वंचित जहां विकास में नाम पर लूट गए लाखों । अदिवशियों ने बताया कि आने को तो बहुत अधिकारी आते है यहां पर सुनता कोई नहीं।विकास खंड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत के अबाड़ी में मिनी गोवा के नाम से जाना जाने वाले पिकनिक स्पॉट पर गंदगी के साथ सैलानियों को घोर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लगभग 3 वर्ष पूर्व ही सुंदरीकरण के नाम पर जानकारी के अनुसार 30 लाख की लागत से सुंदरी कारण कराना था जिसमे अभिबताक कुछ दलहन को नही मिला। नए वर्ष 2024 के पहले है 25 दिसम्बर 2023 से मकरसंक्रांति तक सैलानियों की भीड़ देखने को मिलती है। वही नाव वर्ष से आज तक प्रत्येक दिन कई हजार सैलानी पिकनिक व प्रकृति के मनमोहक नजारे को देखने का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचते है। लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा बना शौचालय महिला सैलानियों के लिए पेचीदा मामला बना हुआ है। मिनी गोवा में महिलाओं को नित्य क्रिया के लिए सरकार द्वारा लाखो खर्च के बाद भी जंगलों का सहारा लेना पड़ता है। जहां समाजिक दृष्टि से उचित नही है। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी गण का ध्यान कभी जन समस्याओं पर नही जाता।

1 – स्थानीय निवासी बक्कल ने बताया कि यहां नए वर्ष में खुशियां मनाने हजारो लोग आते है परन्तु ग्राम पंचायत या जिला प्रशासन द्वारा कोई सुलभ व्यवस्था नही । 

2- हरि सिंह ने बताया की यहां शौचालय तो बना लेकिन ताला बंद होने से बहन बेटियों को जंगल का सहारा लेना पड़ता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *