रेलवे लाइन क्रॉस करते समय वृद्ध व्यक्ति का हाथ कटकर शरीर से हुआ अलग 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

रेलवे लाइन क्रॉस करते समय वृद्ध व्यक्ति का हाथ कटकर शरीर से हुआ अलग 

रेलवे प्रशासन की अनदेखी से घटी बडी़ घटना

आदिवासी विकास मंच द्वारा कड़िया में रेलवे क्रॉसिंग व अन्य जगह रेलवे क्रॉसिंग की मांग को लेकर कुछ दिन पूर्व किया गया था आन्दोलन

रेलवे प्रशासन नहीं जागा तो घटती रहेगी और बड़ी घटनाएं

ओबरा-आदिवासी विकास मंच सोनभद्र द्वारा कड़िया में जहां रेलवे क्रॉसिंग की मांग की जा रही है इसी स्थान पर आज दिनांक 11 जनवरी 2024 को सुबह 10:30 बजे नन्हकू बैगा पुत्र सुहाग बैगा निवासी कड़िया उम्र लगभग 50 वर्ष रेलवे लाइन क्रॉस करते समय कोहरा के कारण मालगाड़ी दिखाई नहीं दी जिससे चपेट मे आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने कहा कि जहां सैकड़ो लोग प्रतिदिन कड़िया से रेलवे लाइन क्रॉस करके आते जाते हैं वहां दुर्घटना की बराबर संभावना बनी रहती है वही स्थिति जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर भी बनी हुई है कभी भी घटना दुर्घटना हो सकता है इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड के पास उक्त स्थान पर रेलवे क्रॉसिंग बनाए जाने हेतु महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर बिहार कार्यालय से पत्र भेजा गया है रेलवे प्रशासन से अपील है की कड़िया में तथा जोगी डीह रेलवे स्टेशन पर यथा शीघ्र रेलवे क्रॉसिंग बनाया जाए उन दोनों स्थान से सैकड़ो लोगों का आवागमन होता है जिसे जान की रक्षा हो सके। उपरोक्त रेल दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति जीवन मौत से जूझ रहा है जिसे 108 नंबर एंबुलेंस से लोढी जिलाअस्पताल पुलिस प्रशासन द्वारा ले जाया गया है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *