सफल समाचार गणेश कुमार
डीसीएम गाड़ी सहित तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करो कि हुई गिरफ़्तारी
सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 03 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार,
एक डीसीएम से कुल 01 कुन्तल 44 किग्रा मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0 15 लाख) बरामद
सोनभद्र –आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यायल) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के पर्यवेक्षण में दिनांक 10.01.2024 को थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम बनौरा में रॉबर्ट्सगंज- शाहगंज मार्ग पर पुलिया के पास से 01 अदद डीसीएम वाहन संख्य़ा- OD 02 CB 5536 से 03 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर को 01 कुन्तल 44 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0-15 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0-05/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 10.01.2024 को थाना शाहगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 01 अदद डीसीएम वाहन संख्य़ा- OD 02 CB 5536 में पुराने लोहे की मशीन व पाइप में छिपाकर उडिसा प्रांत से गांजा लेकर प्रयागराज जा रहे 03 अन्तर्राज्यीय/अन्तर्जनपदीय तस्करों को प्लास्टिक की 04 बोरियों में भरी कुल 01 कुन्तल 44 किलो अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0 15लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया
विवरण पूछताछ- पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि डीसीएम मालिक निरंजन बग्घा व राजेश सोनकर तथा सुनील बेहरा व हम लोगों नें एक राय होकर यह तय किया था कि बरहनपुर से लोहे की मशीन व पाइप लोड किया जायेगा तथा बिल्टी बनवाकर वापसी में जनपद अंगुल उड़िसा से उन्ही मशीन व पाइप में छिपाकर गांजा रख लिया जायेगा जिसे रास्ते में प्रयागराज में बेच दिया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –
1.प्रकाश माहखुड़ पुत्र बसन्त माहखुड़ निवासी मंगलपुर, कुसुपंगा, थाना कंटा बनिया, जनपद डेकानाल उड़िसा 26 वर्ष ।
2.रश्मि रंजन सामल पुत्र अशोक सामल निवासी मंगलपुर, कुसुपंगा, थाना कंटा बनिया, जनपद डेकानाल उड़िसा उम्र लगभग 21 वर्ष ।
3.राहुल सोनकर पुत्र लवकुश सोनकर निवासी 297/ के सुलेम सराय, गौतमबुद्ध द्वार, थाना धूमनगंज, जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 29 वर्ष ।
वांछित अभियुक्तगण-
1.निरंजन बग्घा पुत्र गनेश बग्घा निवासी हरे क्रुष्नापुर,थाना नयागढ़, जनपद नयागढ़. उड़िसा ।
2.सुनील बहेरा पुत्र अज्ञात निवासी बनारपाल, जनपद अंगुल, उड़िसा ।
3.राजेश सोनकर पुत्र कमलेश सोनकर निवासी चकिया सैनी, जनपद कौशाम्बी ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 कुन्तल 44 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये)
2. 01 अदद डीसीएम संख्या- OD 02 CB 5536 ।
गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-
01.निरीक्षक श्री संजीव कुमार सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र।
02.थानाध्यक्ष श्री सूर्यभान, थाना शाहंगज, जनपद सोनभद्र ।
03.उ0नि भानूप्रताप सिंह, थाना शाहंगज, जनपद सोनभद्र ।
04.हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह पटेल, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत कुमार यादव, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया स्वाट/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
05.हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र ।
06.हे0का0 पिन्टू सिंह, हे0का0 शिवप्रताप यादव, हे0का0 दिनेश कुमार सिंह थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र ।