शेर मोहम्मद
सफल समाचार देवरिया
जिला पूर्ति अधिकारी ने आपूर्ति विभाग के कार्य एवं संचालित योजनाओं का दिया संक्षिप्त विवरण*
_*देवरिया(सू0वि0) 12 जनवरी।*_ जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया है कि जनपद-देवरिया में वर्तमान में अन्त्योदय अन्न योजना कार्डधारको को प्रति कार्ड 35 किग्रा० खाद्यान्न (14 किग्रा0 गेहूँ व 21 किग्रा० चावल निःशुल्क) तथा पात्र गृहस्थी योजना, के कार्डधारको को प्रति यूनिट 05 किग्रा० खाद्यान्न (02 किग्रा० गेहूँ तथा 03 किग्रा० चावल निःशुल्क) वितरण कराया जा रहा है।
जनपद देवरिया में चीनी का वितरण अन्त्योदय योजना के कार्डधारकों में 01 किग्रा० प्रतिमाह के अनुसार (त्रैमास में एक बार 03 किग्रा0 रूपया 18/- प्रतिकिग्रा० की दर से वितरण कराया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत अन्त्योदय योजना के राशन कार्ड तथा पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड दो प्रकार के राशन कार्ड प्रचलित है। उक्त दोनो प्रकार के अन्तर्गत कुल 559419 परिवारों को राशन कार्ड जारी है, जिसमें कुल 2402275 व्यक्ति (यूनिट) सम्मिलित है। वर्तमान में समस्त राशन कार्डो अर्थात अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत सम्मिलित समस्त कार्डधारको को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।
जनपद में वर्तमान में 78 गैस एजेन्सी तथा 172 पेट्रोल पम्प संचालित है। जनपद देवरिया में उज्जवला योजना के अन्तर्गत कुल 1,95,622 निःशुल्क गैस कनेक्शन निर्गत है। जिन्हे शासन के निर्देशानुसार माह नवम्बर, 2023 से माह मार्च, 2024 के मध्य दो गैस सिलेण्डर निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।
जनपद-देवरिया में उज्जवला योजना के लाभार्थियो को सरकार द्वारा निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के कारण संबंधित लाभार्थी धूम्रमुक्त वातावरण में भोजन पकाने का कार्य कर रहे है, जिससे धूम्र जनित बीमारियों से मुक्ति मिल रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान जनपद में 75 मॉडल अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहाँ से कार्डधारकों को आवश्यक वस्तुए सुविधाजनक ढंग से प्राप्त होने के साथ-साथ सी०एस०सी० संबंधी सुविधा भी प्राप्त हो सके। उचित दर दुकानों पर लगाये जाने वाले इलेक्ट्रानिक बेईंग मशीन सहित कॉटा एवं ई-पास मशीन लगाने का कार्य चल रहा है। जिससे राशन कार्डधारको को सही मात्रा व तौल में खाद्यान्न प्राप्त हो सकें।