प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
अन्तर्राज्यीय साईबर ठगी गैंग का पर्दाफाश, धोखा-धड़ी कर अवैध रुप से अर्जित 54,000/- रुपये नगद व भारी मात्रा में फर्जी एटीएम, सिम व फर्जी आधार कार्ड, बिना नाम की पासबुक, मुहरें तथा अपराध मे प्रयुक्त मोबाइल व एक अदद चार पहिया वाहन के साथ 04 शातिर साईबर ठग गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभिषेक कुमार अजेय के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो एवं जनपद में हो रही साइबर ठगी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय टीम व निरीक्षक श्री मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल मय टीम व उ0नि0 श्री शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल कुशीनगर मय टीम तथा उ0नि0 आलोक कुमार प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर मय टीम के संयुक्त प्रयास द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत परसौनी नहर पुल के पास से मु0अ0सं0 22/2024 धारा 379,420 भा0द0वि0 थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर से संबंधित 4 नफर शातिर साईबर अपराधीयों 1- सुरज कुमार सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी दहियहवा टोला नार्थ थाना मुफास्सिल जिला छपरा बिहार 2- धीरज कुमार पुत्र परशुराम प्रसाद यादव साकिन दहियहवा टोला मुंशीपल चौक थाना नगर जिला छपरा बिहार 3- सुरज कुमार पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी दहियवा टोला नार्थ थाना नगर छपरा राज्य बिहार तथा 4-रोहित कुमार पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी नवाजी टोला थाना मुफस्सिल छपरा राज्य बिहार को गिरफ्तार कर मौके से/कब्जे से अवैध रुप से भोले-भाले व्यक्तियों के खातों का प्रयोग कर अर्जित किये गये कुल 54,000/- रुपये नगद, 56 अदद फर्जी/चोरी के ATM कार्ड, कुल फर्जी सिमकार्ड, 115 अदद, 28 अदद आधार कार्ड, 12 अदद मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियो के (कीपैड व एण्ड्रॉयड तथा आईफोन), एक अदद चार पहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर ( फर्जी नम्बर प्लेट के), 8 अदद फर्जी मुहरे, एक अदद फर्जी आरसी पेपर की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 22/2024 धारा 420,379,411 भादवि थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-सुरज कुमार सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी दहियहवा टोला नार्थ थाना मुफास्सिल जिला छपरा बिहार
2-धीरज कुमार पुत्र परशुराम प्रसाद यादव निवासी दहियवा टोला मुंशीपल चौक थाना नगर जिला छपरा बिहार
3-सुरज कुमार पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी दहियवा टोला नार्थ थाना नगर छपरा राज्य बिहार
4-रोहित कुमार पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी नवाजी टोला थाना मुफस्सिल छपरा राज्य बिहार
अपराध का तरीका-
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग जिस जिले में प्रवेश करते है उसी जिले की प्रतिरूपित/कुटरचित रजिस्ट्रेशन नं0 अपने चार पहिया स्विफ्ट कार में लगा देते है तथा उसी रजिस्ट्रेशन नं0 की कुटरचित आरसी भी अपने बचाव में तथा चेकिंग में बचने के लिए उपयोग करते है तथा यह आपराधिक कृत्य इसलिए भी करते है कि एटीएम मशीनो में जनता के भोले- भाले लोगो के साथ धोखाधड़ी करते हुए उसी कम्पनी का एटीएम बदलकर उसका पैसा उड़ा देते है तथा सीसीटीवी कैमरे में किसी दूसरे जनपद में ऐसा धोखाधडी साईबर अपराध करते समय इनके गाडी के नम्बरो की पुनरावृत्ति न हो इसका पूर्ण इन्तजाम कर लेते है, इनके पास भारी मात्रा में फर्जी ATM कार्ड, फर्जी सिम तथा आधार कार्ड व कुशीनगर के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रो से भोले- भाले लोगो के धोखाधडी से उसी कम्पनी का ATM बदलकर तथा मिलकर तथा उक्त चारपहिया वाहन की मदद से दूरस्त ATM मशीनो से पीडित व्यक्ति को पता लगने से पहले उसके बदले हुए ATM से पैसा उडा देते है तथा इनके पास इन्ही घटनाओ के बटवारे किये हुए हजारो रूपये भी मौजूद है तथा कैमरो में गाडी के बचाव (पकडे न जाने के लिए) जो कूटरचित फर्जी आरसी का ये लोग इस्तेमाल करते है तथा कूटरचित सरकारी मुहरो का भी उपयोग करते है। जब यह गैग ATM बदलने जैसे धोखाधडी के अपराध में किसी कारण वश असफल रहता है तब ये लोग कालोनियो के आस-पास टहलने वाली औरतो को एकान्त में पाकर उनसे जेवरो की टप्पेबाजी कर उनके जेवर जैसे गले की चेन आदि धोखे में लेकर हड़प कर लेते है।
*आपराधिक इतिहासः-*
1-मु0अ0सं0 10/2024 धारा 420 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
2-मु0अ0स0 191/2023 धारा 419,420 भादवि थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
3-मु0अ0स0 203/2023 धारा 379 भादवि थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर
4-मु0अ0सं0 22/2024 धारा 420,379,411 भादवि थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
5-मु0अ0स0 11/24 धारा 420 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
*बरामदगी का विवरणः—*
1-56 अदद फर्जी/चोरी के ATM कार्ड
2- 54000/- रूपये ( पांच पांच सौ के 108 नोट भारतीय मुद्रा)
3- कुल फर्जी सिमकार्ड 115 अदद
4- 28 अददर आधार कार्ड
5- 12 अदद मोबाईल फोन भिन्न भिन्न कम्पनियो के (कीपैड व एण्ड्रएड तथा आईफोन)
6- एक अदद चारपहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर ( फर्जी नम्बर प्लेट के)
7- 8 फर्जी अदद मुहरे
8- एक अदद फर्जी आरसी पेपर
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1-प्र0नि0 श्री सुशील कुमार शुक्ला थाना को0 पडरौना कुशीनगर
2-निरीक्षक श्री मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 श्री शनि कुमार जावला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 श्री आलोक कुमार थाना प्रभारी स्वाट टीम जनपद कुशीनगर
5-उ0नि0 श्री शरद भारती प्रभारी सर्विंलांस जनपद कुशीनगर
6-उ0नि0 श्री दीपक सिहं थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
7-हे0का0 अजीत राय थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
8- हे0का0 सनातन सिहं स्वाट टीम कुशीनगर
9-हे0का0 सन्तोष सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
10-हे0का0 रणजीत यादव स्वाट टीम कुशीनगर
11-हे0का0 चन्द्रशेखर यादव स्वाट टीम कुशीनगर
12-हे0का0 राहुल सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
13-हे0का0 संदीप भास्कर स्वाट टीम कुशीनगर
14- हे0का0 आतिश कुमार सर्विंलांस टीम कुशीनगर
15-हे0का0 अभिषेक यादव सर्विलांस टीम कुशीनगर
16-हे0का0 विजय चौधरी साईबर सेल कुशीनगर
17-का0 शिवानंन्द सिंह स्वाट टीम कुशीनगर
18-का0 अखिलेश गुप्ता साईबर सेल कुशीनगर
19-का0 अमित कुमार गुप्ता साईबर सेल कुशीनगर
20-का0 प्रशान्त मिश्रा साईबर सेल कुशीनगर
21-का0 राहुल सर्विलांस टीम कुशीनगर
22-का0 शुभम यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
23-का0 उपेन्द्र कुमार थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
24-का0 अभिजीत यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
25-का0 मनोज यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
26-का0 नरेन्द्र यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
27-का0 अनिल यादव थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
*थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा ईरानी गैंग के 03 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही-*
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में कानून व्यवस्था को और सुदृढ बनाये जाने व अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 12.01.2024 को ईरानी गैंग से संबंधित अभियुक्तगण 01. याशीन उर्फ सुल्तान पुत्र शाहजहां साकिन घेरश्यामू खां ठण्डी सड़क थाना फर्रुखाबाद जनपद फतेहगढ़, 02. समीर अब्बास पुत्र यूसुफ अब्बास साकिन घेरश्यामू खां ठण्डी सड़क थाना फर्रुखाबाद जनपद फतेहगढ़, 03. नमाजी अली पुत्र शाहजहां अली साकिन थावे विदेशी टोला थाना थावे जनपद गोपालगंज बिहार को विरुद्ध थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा (चोरी के मुकदमे में) 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा अपने व अपने परिवार एवं सगे संबंधियों के लिए आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ज्वेलर्स की चोरी करना व मोटर साइकिल की डिग्गी से चकमा देकर नगदी जैसे अपराध कारित करना।
*जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-*
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 26 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*कार्यवाही एक नजर में
1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 08 वाहन
2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-56, व्यक्ति-169
3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(04)
4- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-30)