प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: प्रधान के पति पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम में केस दर्ज
गागुआ बाजार। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बुजुर्ग गांव के प्रधान के पति पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रधान के पति ने वन विभाग से अनुमति लिए बगैर ही गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में हरे सागौन के दो पेड़ काटकर रख लिया था।
जांच में आरोप सही पाया गया। जांच टीम ने उनके पास से बरामद की गई सागौन की लकड़ी को गांव के पंचायत सदस्य को सुपुर्द कर दिया।
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बुजुर्ग गांव के निवासी पुष्कर उर्फ इंद्रेश यादव ने एसडीएम तमकुहीराज को पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगे दो सागौन के हरे पेड़ को गांव के प्रधान के पति राजन कुशवाहा ने बिना विभाग की अनुमति के कटवा कर अपने दरवाजे पर रख लिया है। एसडीएम ने शिकायतकर्ता के आरोपों की जांच वन दरोगा रमेश गुप्ता को सौंपी। जांच में आरोप सही पाया गया। इसके बाद जांच के लिए नामित अधिकारी रमेश गुप्ता ने प्रधान के पति राजन कुशवाहा के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत थाने में केस दर्ज कराया। उसके कब्जे से बरामद हुई सागौन की लकड़ी गांव के पंचायत सदस्य को सुपुर्द कर दी गई।