सफल समाचार अजीत सिंह
थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा थाने में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी
ओबरा –पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री डा० यशवीर सिहं के कुशल निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी ओबरा चारु द्विवेदी के निकट पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 06/24 धारा 495/504/506 भादवि में वाछितं अभि0 विनय यादव पुत्र रामबली यादव निवासी सें0 02 ओबरा कालोनी थाना ओबरा सोनभद्र को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक श्री देवीवर शुक्ल
2. उ0नि0 राजेश दूवे
3-हे0का0 ललल्न यादव