जिलाधिकारी ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान

उत्तर प्रदेश देवरिया

शेर मोहम्मद

सफल समाचार देवरिया

जिलाधिकारी ने किया पूर्व सैनिकों का सम्मान

*देवरिया, (सू0वि0), 14 जनवरी।* सशस्त्र बल वेटरन्स डे के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने पूर्व सैनिकों का सम्मान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों का अनुशासन बेमिसाल होता है। सैन्यबल से सेवानिवृत्त होने के उपरांत अपने अनुभवों का सकारात्मक प्रयोग करके बड़े बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों से अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों के राष्ट्र के प्रति समर्पण, बलिदान एवं त्याग के लिए देश उनके प्रति कृतज्ञ है। देशवासी सैन्यबलों की कर्तव्यनिष्ठा की वजह से ही खुद को सुरक्षित अनुभव करते हैं।
जिलाधिकारी ने समारोह में जनपद के विभूषित वीर सैनिकों एवं वीरांगनाओं को प्रशस्ति पत्र, शाल, मोमेन्टो से सम्मानित किया गया। जिन पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया उनमें कर्नल एपी पाण्डेय, नायक प्रभाकर मणि त्रिपाठी, नायब सूबेदार मारकण्डेय पति त्रिपाठी, सूबेदार मेजर कमल देव सिंह, सूबेदार मेजर बीसी मिश्रा, ऑनरेरी कैप्टन रमेश सिंह, सैनिक नन्दलाल यादव, सूबेदार भानु प्रताप सिंह, नायक शत्रुधन सिंह, नायक चन्द्रकेश चौबे, एवं वीरांगनाओं में लेतारी देवी, गीता देवी, धर्मावती देवी, स्मृति सिंह शामिल थे। इस अवसर पर लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आरके सिंह, ओपी सिंह सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *