कुशीनगर: वैज्ञानिकों की टीम ने किया हल्दी की खेती का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

 

कुशीनगर: वैज्ञानिकों की टीम ने किया हल्दी की खेती का निरीक्षण

लक्ष्मीगंज। हल्दी की खेती का औसत से बेहतर उत्पादन होने से कृषि विज्ञान केंद्र सेवरही से वैज्ञानिकों की एक टीम ने शनिवार को क्षेत्र के चंदरपुर गांव के बौलिया टोला मे एक किसान के खेत का निरीक्षण किया।

टीम ने हल्दी का उत्पादन देखा।किसान रामलक्षन राजभर ने खेत में राजेंद्र सोनिया प्रजाति की हल्दी की बुआई बीते नौ जून को किया था। खेत में टीम की मौजूदगी में दो मीटर क्षेत्रफल में हल्दी क्राप किया गया, जिसमें 25 किलोग्राम हल्दी निकली।वैज्ञानिक अशोक राव ने बताया कि इस तरह एक एकड में 250 क्विंटल हल्दी का उत्पादन हुआ है, जो औसत उपज से 40 फीसदी अधिक है। इस दौरान बलवंत कुशवाहा, भगवंत कुशवाहा, शनि कुशवाहा, मोहन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *