कुशीनगर: शहर में छुट्टा पशुओं की भरमार, लोग परेशान

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

 

कुशीनगर: शहर में छुट्टा पशुओं की भरमार, लोग परेशान

पडरौना। शहर में छुट्टा पशुओं की भरमार हो गई है। प्रमुख मार्गों से लगायत बाजार में भी इनके विचरण करने या सड़क पर बैठे रहने से परेशानी हो रही है।सरकार छुट्टा पशुओं को आश्रय केंद्रों में भेजने का आदेश दे रखी है, लेकिन पडरौना शहर में इस आदेश का पालन होता नहीं दिख रहा है।

कोतवाली रोड, मेन बाजार रोड, धर्मशाला रोड, कसेरा टोली रोड, रामकोला रोड सहित सभी प्रमुख मार्गों पर छुट्टा पशु घूमते दिख जाएंगे। ये कभी सड़क के किनारे बैठे रहते हैं तो कभी बीच सड़क में ही झुंड में खड़े हो जाते हैं। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। सड़क पर अक्सर जाम लग जाया करता है। सबसे अधिक दिक्कत गुदरी बाजार में होती है। वहां इनकी संख्या अधिक है। सब्जी और अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करने आए लोग भयभीत रहते हैं कि कहीं हमला न कर दें। फिर भी नगर पालिका प्रशासन या पशुपालन विभाग की तरफ से इन्हें हटाने का कोई इंतजाम नहीं किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *