विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: छेड़खानी और मारपीट के मामले में वांछित गिरफ्तार
तमकुहीराज। थाना तमकुहीराज पुलिस ने छेड़खानी, मारपीट आदि के मामले में एक वांछित को रविवार को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में वांछित रामपुर राजा गांव निवासी धनेश पाण्डेय की तलाश की जा रही थी।
आरोपी पुलिस को धोखा देने का प्रयास कर रहा था। रविवार की दोपहर सूचना के आधार पर आरोपी को थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित लतवा बाजार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।