विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: शव देख बेहोश हो रही थी मां, बोली- बेटे के हत्यारों को फांसी दो
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र रायपुर भेड़िहारी गांव में दो समुदाय के युवकों के बीच हुई मारपीट में घायल कैफ की मंगलवार की सुबह मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। यह खबर गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ कैफ के दरवाजे पर जुट गई।
ग्रामीण एक स्वर में आरोपियों और ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित दिखे। बेटे की मौत की खबर सुनकर कैफ की मां बदहवास हो गईं। हालत यह थी कि वह बार-बार बहोश हो जा रही थीं। जैसे ही कफन में लिपटा कैफ का शव दरवाजे पर पहुंचा, मां के मुंह से आवाज निकली कि ”बेटे के हत्यारों को फांसी दो।’
मिली जानकारी के अनुसार देवतहां बाली निवासी 18 वर्षीय सद्दाम गांव में स्थित एसटीएनडीएन पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। बीते आठ जनवरी को स्कूल से छुट्टी के बाद घर आते समय रायपुर भेड़िहारी के कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई थी। सद्दाम तथा उसके चचेरे भाई कैफ अपने साथ कुछ लड़कों को लेकर रायपुर भेड़िहारी की तरफ गया था।
वहां रायपुर भेड़िहारी के कुछ लड़कों से कोई पुराना वीडियो डिलीट करने की बात को लेकर मारपीट हो गई। इसमें सद्दाम और कैफ गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उनकी बाइक को भी तोड़ दिया था। घायलों को मेडिकल काॅलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया। वहां मंगलवार को सुबह कैफ की इलाज के दौरान मौत हो गई।