कुशीनगर : भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों ने किया पीएम मोदी की सराहना

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर : भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्रामीणों ने किया पीएम मोदी की सराहना

जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत माघी कोठिलवा, धुमनगर में आज मंगलवार को भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस आयोजन को साकार करने में ग्राम प्रधान गोबरी उर्फ नथुनी चौहान के नेतृत्व में हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशुनपुरा ब्लॉक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव रहे, इस कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना से वंचित किसानो को लाभ उठाने में आ रही समस्या समाधान के उपाय बताते हुए संपर्क करने के लिए कहा। तो स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य दवाएं वितरित की गयी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा नवजात शिशुओं को अन्न प्राशन कराया गया तो वही महिलाओ की गोद भराई की गयी, एक गरीब महिला को निःशुल्क गैस प्रदान किया गया। तो ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड और प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र वितरित किया गया। पात्र लाभार्थियों ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए गरीबो का मसीहा बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को भाजपा मंडल महामंत्री सुदर्शन पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, ग्राम पंचायत सचिव सुमित कुमार, ,लेखपाल राजीव कुमार द्वारा संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन बलराम सिंह ने किया। इस अवसर पर विकास चौहान, जगत नारायण गोंड, सुरेंद्र चौहान, मुन्ना चौहान, विंध्याचल गोंड, अशोक गुप्ता, कैलाश चौहान, पंचायत सहायक पूजा कुशवाहा, रामजतनरामजतन साहनी, वेद प्रकाश मिश्र, केदार चौहान, राजकुमार गिरी, रोशन गौड़, शिवम गौड़, रामबेलास चौहान, अरविंद कुशवाहा, मैनेजर गुप्ता, विपिन श्रीवास्तवश्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *