कुशीनगर: बिहार बार्डर का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर 

कुशीनगर: बिहार बार्डर का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

लेमगढ़। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार की शाम करीब पांच बजे डीआईजी नोडल एन कुलांची ने तरयासुजान थाना क्षेत्र के यूपी-बिहार सीमा स्थित बहादुरपुर का निरीक्षण किया।

उन्होंने भौगोलिक स्थिति की जानकारी लेते हुए शांति, सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने बिहार की ओर से आने वाले रामभक्तों के ठहरने पर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधा की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय लोगों के अलावा अयोध्या जाने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पुलिस विशेष सतर्कता बरते। उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की सतर्क नजर रहे। 

इस दौरान तमकुहीराज सीओ जितेंद्र सिंह कालरा, तरयासुजान एसएचओ आशुतोष सिंह, तमकुहीराज एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी विनय कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

एएसपी ने पैदल मार्च कर लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा

पकवा इनार। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 समेत कुशीनगर में सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर चुस्त-दुरुस्त दिख रही है।

बुधवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे एएसपी रितेश कुमार सिंह की अगुवाई में कुशीनगर पुलिस चौकी से पैदल मार्च शुरू हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 के साइड लेन से होते हुए झुंगवा क्रासिंग पहुंचे। जहां से राजमार्ग पार कर उतरी साइड लेन से मुख्य प्रवेश द्वार पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान कसया सीओ कुंदन सिंह, एसओ गिरिजेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *