सफल समाचार अजीत सिंह
प्रभारी मंत्री ने पंचमुखी महादेव मंदिर धाम में माथा टेककर विशेष स्वच्छता महाभियान के अन्तर्गत लगायी झाड़ू
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग, उत्तर प्रदेश श्री रवीन्द्र जायसवाल जी, सांसद श्री पकौड़ी लाल कोल, जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद, ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत, पूर्व एम0एल0सी0 श्री केदारनाथ सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत चैबे, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा व अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगणों ने सर्व प्रथम पंचमुखी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर जनपदवासियों के सुख-समृद्धि व शान्ति के लिए कामना की, तत्पश्चात मा0 मंत्री जी ने विशेष स्वच्छता महाभियान/स्वच्छ तीर्थ अभियान के अन्तर्गत जनपद के पंचमुखी महादेव मंदिर धाम परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया, इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने बताया कि देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत पूरे देश में तीर्थ मंदिरों सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई, रामकथा, भजन कीर्तन कार्यक्रम करने की अपील की है। इस दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी ने पंचमुखी महादेव मंदिर परिसर में मध्य कालीन गुफा व भित्त चित्र का अवलोकन भी किया और भित्त चित्र के इतिहास के सम्बन्ध में पर्यटन अधिकारी श्री बृजेश कुमार, एडवेन्चर टूरिज्म के श्री नीरज द्विवेदी से जानकारी प्राप्त की, इस दौरान मंत्री जी ने जिलाधिकारी.श्री चन्द्र विजय सिंह से कहा कि भित्त चित्र के संरक्षण एवं संबर्द्धन तथा इसका पर्यटन के दृष्टि से विकसित करने हेतु कार्ययोजना बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजा जाये।