विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 20 जनवरी को 10 केन्द्रो पर*
कुशीनगर। नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु परीक्षा आज जनपद के 10 परीक्षा केन्द्रो पर होगी। नवोदय विद्यालय मिल्की रसुलपुर के प्रधानाचार्य बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद के श्री गंगा बक्स कनोडिया इंटर कालेज कप्तानगंज में छात्र संख्या 269, जनता इंटर कालेज रामकोला में 424, नेहरू इंटर कालेज सेवरही सुकरौली में 396 व 146, महर्षि अरविन्द माध्यमिक विद्यालय कसया में 209, श्री गांधी इंटर कालेज खड्डा 338, छितौनी इंटर कालेज छितौनी 322, हनुमान इंटर कालेज 267, उदित नारायण इंटर कालेज पडरौना 703, महर्षि अरविन्द इंटर कालेज 269, लोकमान इंटर कालेज सेवरही 239, फतेह मेमोरियल इंटर कालेज तमकुहीराज 183 व 278, लोकमान्य इंटर कालेज सेवरही 336, में सुबह 11.30 बजे से लेकर 01.30 बजे तक परीक्षा होगी। सभी छात्रो को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। परीक्षा को सकुशल शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रो पर प्रवेक्षक की नियुक्ति की गयी हैं। उदित नारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्र परीक्षा केन्द्र पर 1 घंटा पूर्व पहुंचे। परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली गयी है।