*👉🏿विकास के प्रति गंभीर – विनय जायसवाल✍🏻*
नगरपालिका परिषद पडरौना के स्वामी विवेकानंद नगर वार्ड में अम्बे चौक स्थित धोबी घाट पोखरे के विकास कार्य का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से *नगरविकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने किया*।
गौरतलब है कि नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री द्वारा अमृत 2.0 योजना के तहत पोखरे का शुभारंभ किये जाने पर क्षेत्र वासियों ने बधाई दी ।
बताते चलें कि कार्यक्रम के बाद अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक अमृत 2.0 में पडरौना नगरपालिका के अंतर्गत आने वाले पोखरों का चयन होना घाटों के किनारे सीढ़ियों के विकास के लिए शासन द्वारा प्रथम किश्त जारी होने व टेंडर आदि प्रक्रिया के पूरे होने की जानकारी देते हुए कहा कि पोखरे के चारों तरफ सीढ़ियों के अलावा अत्याधुनिक लाइट, बैठने के लिए बेंच व किड्स पार्क का निर्माण कर क्षेत्र का विकास किया जाएगा।
साथ ही श्री नपाध्यक्ष ने बताया कि जल संरक्षण के प्रति केंद्र व राज्य सरकार के विशेष ध्यान को बताते हुए उन्होंने कहा कि नगरपालिका प्रशासन जल संरक्षण के प्रति गम्भीर है।
उन्होंने कहा कि ऐसे जल निकायों का विकास कर एक तरफ जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा तो वही दिन प्रतिदिन के पर्यटन क्षेत्र में पडरौना आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि बरसात के पूर्व ही सीढ़ियों के निर्माण सहित अन्य विकास कार्य किये जाने का लक्ष्य की जानकारी दी।
इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल (बुलबुल ), ईओ सन्तराम सरोज, जेई रामबहादुर प्रसाद के अलावा निर्माण लिपिक राजकुमार यादव, महेंद्र चौधरी, अभय मारोदिया, सुनील गुप्ता, गोपाल लाटा, बृजेश शर्मा, सन्तोष चौहान, मनोज जायसवाल, नृपेंद्र पाण्डेय, राजेश जायसवाल, पंकज कुमार, रोहन विश्वकर्मा, गौतम गुप्ता, आकाश वर्मा, सचिन साहा, बालकृष्ण शर्मा, अमित तिवारी, आलोक विश्वकर्मा सहित नगरपालिका के अन्य कर्मचारी व सम्मानित लोग उपस्थित रहें।