छठवें मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप चौथे दिन दुद्धी बनी विजेता

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

छठवें मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप चौथे दिन दुद्धी बनी विजेता

 

ओबरा –स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में आज राज्यस्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन का मुकाबला बनारस बनाम दुद्धी के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के चौथे दिन के मुख्य अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि योगाचार्य अजय कुमार पाठक,अमित उपाध्याय व अशोक यादव रहे।जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल प्रारम्भ किया।बनारस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया दुद्धी को पहले गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रण किया निर्धारित 20-20 ओवर के मुकाबले में बनारस ने निर्धारित 20 ओवर के मुकाबले में 14.1 ओवर में ही 65 रनों पर ढेर हो गयी बनारस के सबसे सफल बल्लेबाज सिर्फ विशाल सिंह रहे जिन्होंने 22 गेंद में 15 रन बनाए जिसमे दो चौके भी शामिल है बनारस का और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार न कर सका ।दुद्धी के सफल गेंदबाज अभिषेक रहे जिन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके और आलोक शर्मा ने 3.1 ओवर में 8 रन देकर चार विकेट लिया। जवाब मे उतरी दुद्धी की टीम 6.3 ओवर में 8 विकेट से मैच जीत लिया। दुद्धी के सबसे सफल बल्लेबाज सागर रहे जिन्होंने 17 गेंद पर 4 चौके और दो छक्के की मदद से 30 रनों का योगदान दिया वरणजी खिलाड़ी आलोक शर्मा ने 18 रनों का योगदान दिया।बनारस के सबसे सफल गेंदबाज दिव्यांश रहे जिन्होंने 1 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट लिया। इस मैच का मैन ऑफ मैच दुद्धी के आलोक शर्मा को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार पाठक,समाजसेवी अमित उपाध्याय व अशोक यादव द्वारा पुरस्कृत किया गया। कल का मुकाबला इको हिल्स रोबर्टसगंज बनाम ओबरा बॉयज के बीच खेला जाएगा। निर्णायक के रूप में प्रदीप शर्मा व विनोद यादव रहे, उद्घोषक के रूप में आयोजन संचालक संकट मोचन झा रहे। आयोजन में मुख्य रूप से आयोजन अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, धुरन्धर शर्मा बृजेश पांडेय नीरज भाटिया, पवन यादव, सुशील सिंह ,प्रदीप शर्मा, धर्मेंद्र सिंह नन्हें,आलोक कुमार सिंह, पुनीत पांडेय, अदित्यप्रताप सिंह राम निवास तोमर, दसरथ शुक्ला, पंकज गौतम, राजकुमार संघर्षी, बृजेश शर्मा राजकिशोर,सुशील कुशवाहा, अमित अग्रवाल, राजू यादव कलीम खान, अरविंद यादव, सोनू राय बृजेश शर्मा सूरज मिश्रा अक्षय पटेल सुनील मिश्रा, रीतू राय, सूर्यप्रकाश चौरसिया सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *