विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
रोजगार मेला में 302 युवाओं को मिली नौकरी, खिले चेहरे
शीनगर।खड्डा स्थित सरस्वती देवी पीजी कॉलेज में कौशल विकास मिशन व जिला सेवा योजन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेला में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। साक्षात्कार के माध्यम से 302 अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों में चयन हुआ। नौकरी मिलने से युवाओं के चेहरे खिल उठे।
मुख्य अतिथि खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन कर रही है। इसमें नामी-गिरामी कम्पनियां युवाओं को उनके कौशल के अनुसार नौकरियां उपलब्ध करा रही हैं। रोजगार मेला के चलते युवाओं को नौकरियों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से मिलने वाली नौकरी से युवा स्वयं के साथ परिवार की तकदीर बदल सकेंगे। इस दौरान दीपक यादव नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई पडरौना, एनपी प्रजापति, प्राचार्य दीपक मिश्रा, विनय पाण्डेय, अमित मिश्रा, शहनवाज, आनंद सिंह, सोनू राय, दीपक सिंह, रंजीत कुशवाहा, विनय प्रजापति, विकास मिश्रा आदि उपस्थित रहे।