अनुग्रह परासर
सफल समाचार कुशीनगर
देवरिया: फर्जीवाड़ा कर जमीन बैनामा कराने पर छह पर केस
करमेल बनरही गांव का मामला, न्यायालय के निर्देश पर हुई कार्रवाईरुद्रपुर। जमीन के बैनामे में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को छह लोगों पर साजिश कर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है।
यह कार्रवाई पुलिस न्यायालय के निर्देश पर की है।
करमेल बनरही गांव के राजेश मल्लाह ने न्यायालय में वाद दाखिल किया। बताया कि चाचा की मृत्यु के बाद उन्होंने चचेरे भाईयों से जमीन के बंटवारे को लेकर तहसील में वाद दाखिल किया था। मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने उनके चाचा के लड़कों को धोखे में रखकर गलत तरीके से जमीन का नक्शा दिखाकर बैनामा करा लिया। मामले की जानकारी होने पर राजेश ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस ने करमेल बरनही निवासी रामविलास, कलावती, लीलावती, आशा देवी, हीरा और जगदीश पर साजिश कर फर्जी तरीके से जमीन बैनामा कराने का केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक रतन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है।