विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
13वी रैंक प्राप्त कर एसडीएम बने कुशीनगर के पूर्णेन्दु
कसया क्षेत्र के गाँव डुमरी चुरामन छपरा निवासी सेवानिवृत्त सहायक निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल चतुर्भुज मिश्र के द्वितीय पुत्र पूर्णेन्दु मिश्र का चयन यूपीपीएससी में काफी अच्छी रैंक पर हुआ है।
13वी रैंक प्राप्त कर वाह डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) के पद पर चयनित हो गए हैं। हालांकि यह उनका सातवां प्रयास था, मगर उनकी ज़िद एसडीएम बनने की थी, और उन्होंने कड़ी मेहनत कर इसे हासिल भी कर लिया है। परिवार सहित गांव जनपद का नाम रोशन किया है।
पूर्णेन्दु मिश्र ने बीटेक की शिक्षा एनआईआईटी प्रयागराज से प्राप्त की थी। इसके बाद वह सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गए। अभी पिछले सप्ताह आये बीपीएससी के परिणाम में 16वी रैंक प्राप्त कर इनका चयन एडिशनल डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट अफसर पर हुआ है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की परीक्षा के परिणाम में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर
चयन हुआ है।
इनके चयन पर परिवार सहित गाँव एवं जनपद में प्रसन्नता का माहौल है।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता कृष्णा मिश्रा एवं पिता चतुर्भुज मिश्र एवं परिवारजनों एवं इष्ट मित्रों को दिया है। इनके सफलता पर बड़े पिता सेवानिवृत्त प्रवक्ता मधुसूदन मिश्र, सुशील मिश्र, सतीश मिश्र, बड़े भाई अभय मिश्र, आनन्द मिश्र, आशीष मिश्र, वरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र, अनुपम मिश्र, अमित नारायण मिश्र, बहन अर्चना मिश्र, नम्रता मिश्र, डॉ रागिनी मिश्र, दिव्येन्दु मिश्र, ग्राम प्रधान डिंपल पांडेय आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।