विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
बच्चों से ढुलाई करा रहे एमडीएम के राशन का बोरा
कुशीनगर।कसया ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय एकडेरवा नौका टोला में बच्चे पढाई करने के बजाय एमडीएम के राशन का बोरा की ढुलाई कर रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुये पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय एकडेरवा नौका टोला का भवन डेढ साल पूर्व ध्वस्त हो गया। इसके बाद उस विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय एकेडरवा में शिफ्ट कर कक्षाओं का संचालन किया जाना शुरू हुआ। प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्षा कक्षा में जूनियर विद्यालय संचालित है। उसमें नामांकित बच्चों को पढाने के लिए सिर्फ एक शिक्षिका मंजू देवी तैनात है। प्रधानाध्यापिका के अलावा दो रसोइयां तैनात हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय में एक प्रधानाध्यापिका, एक सहायक अध्यापिका व दो शिक्षामित्र तैनात हैं। दोनों विद्यालयों का एमडीएम अलग-अलग बनता है। गांव के गोलू यादव, राकेश, संदीप, बजरंगी, मैनेजर, अरविंद आदि का कहना है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से कोटेदार के घर से स्कूल तक सायकिल के माध्यम से एमडीएम खाद्यान्न के बोरे की ढुलाई करायी जा रही है। छोटे बच्चे किसी तरह बोरा लेकर स्कूल पहुंच रहे हैं। इससे बच्चों के साथ हादसा होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। बच्चों का फोटो वायरल होने के बाद शिक्षिका का मोबाइल बंद है।
स्कूली बच्चों से खाद्यान्न के बोरे की ढुलाई कराना गलत होने के साथ गंभीर मामला है। इस पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
डॉ. रामजियावन मौर्य, बीएसए कुशीनगर