थाना रामकोला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

थाना रामकोला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/ वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 27.01.2023 को थाना रामकोला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले मे फरार चल रहे 01 नफर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 29/2024 धारा 363/366/376/506 भादवि0 व 3 /4 पाक्सो एक्ट

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त

अकिंत केशरी पुत्र त्रिलोकी केशरी सा० रगड़गंज बाजार थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. प्र0नि0 श्री राजू सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

2. उ0नि0 विजयशंकर यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

3.का0 जयहिन्द यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

4. का0 रविन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर

थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम आज दिनांक 27.01.2024 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा मु0न0 659/2023 धारा 323/504/506/308 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी 1.वृजनरायण सिंह पुत्र रामअवध सिंह सा0 माघीकोठिलवा बैरागी टोला थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर व मु0न0 2575/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी 2.इद्रीश पुत्र मजीद सा0 नन्दलाल छपरा थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर व मु0न0 3314/09 धारा 323/504/506 भादवि थाना को0 पडरौना से सम्बन्धित वारण्टी 3. सिरी पुत्र जंगी सा- मुजाहिदा खास थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पंजीकृत अभियोग

1-मु0न0 659/2023 धारा 323/504/506/308 भादवि थाना जटहाँ बाजार कुशीनगर

2-मु0न0 2575/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जटहाँ बाजार कुशीनगर

3-मु0न0 3314/09 धारा 323/504/506 भादवि थाना को0 पडरौना कुशीनगर

गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण

1-वृजनरायण सिंह पुत्र रामअवध सिंह सा0 माघीकोठिलवा बैरागी टोला थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

2-इद्रीश पुत्र मजीद सा0 नन्दलाल छपरा थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

3-सिरी पुत्र जंगी साकिन- मुजाहिदा खास थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम

1.प्र0नि0 श्री ओमप्रकाश तिवारी थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

2.SSI श्री विक्रम अजीत राय थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

3.उ0नि0 श्री गौरव शुक्ला थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर

4.का0 लालबाबू थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर

5. का0 अजय तिवारी थाना जटहा बाजार कुशीनगर

6. का0 समीर यादव थाना जटहा बाजार कुशीनगर

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में “मिशन शक्ति” अभियान के तहत परिवार परामर्श केन्द्र की सराहनीय पहल एक जोड़े के मध्य समझौता कराकर करायी गयी विदाई

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 27.01.2024 को प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा जनसुनवाई किया गया जिसमें आवेदिका सरिता उर्फ रिंकी देवी पत्नी सोनू कुमार गुप्ता ग्राम महुआडीह अमडरिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के प्रार्थना पत्र पर दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र जनपद कुशीनगर पर तलब किया गया। दोनों पक्षों से बात चीत की गई। दोनों पक्षों में कुछ आपसी बातों को लेकर मनमुटाव हो गया था। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कर आपसी सहमति से काउंसलिंग के माध्यम से समझौता कराकर विदाई करायी गयी। जिसमें प्रभारी निरीक्षक श्री मधुर मिश्र व महिला कांस्टेबल रुचि,रीमा,साधना व अमन का विशेष योगदान रहा।

जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही

जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 14 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

कार्यवाही एक नजर में

1- मोटर वाहन अधिनियम में की गयी कार्यवाही-सीज-00, ई-चालान- 00 वाहन

2- 107/116 में की गयी कार्यवाही-मु0-35, व्यक्ति-120

3- वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(04)

4- जनपद में कुल गिरफ्तारी–(कुल-14)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *