विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
नशे की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार, 33 किलो गांजा बरामद
एसओजी और बांसी पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने 33 किलो ग्राम गांजे के साथ चार अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का गांजा ,1 स्कार्पियो व 1 स्कूटी किया बरामद किया है।
पकड़े गए तस्कर गोण्डा ,कुशीनगर एवं बिहार राज्य के रहने वाले हैं। उड़ीसा व बंगाल से गांजा का एक-एक किलो का पैकेट बनाकर कुशीनगर से लखनऊ साहित अन्य शहरों में बेंचते थे। पुलिस ने बांसी थाना क्षेत्र के बांसी संतकबीरनगर मार्ग के तेलौरा के पास से चारों तस्करों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले का पूछता जारी है। इनका कहां-कहां नेटवर्क है, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है, जिससे अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।