विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को स्वजनों को प्रेरित करें : एडीएम
पडरौना। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को नगर के हनुमान इंटर काॅलेज परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थियों को जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभिभावक और अन्य स्वजनों को प्रेरित करने की अपील की गई।
एडीएम वैभव मिश्र ने कहा कि पहले कुशीनगर का मतदान प्रतिशत 67 था। इसे बढ़ाकर 85 करने के लिए हरसंभव प्रयास करना होगा। उन्होंने मतदाता दिवस 2024 लिखे गुब्बारे आकाश में छोड़े। एडीएम ने विद्यालय की तरफ से बनाई गई रंगोली की सराहना की। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य शैलेंद्र दत्त शुक्ल, प्रबंधक मनोज शर्मा, समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक के प्रभारी विष्णु प्रभाकर पांडेय, सदर एसडीएम महात्मा सिंह, तहसीलदार सदर सुमित कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया।इस दौरान प्रभारी राजस्व निरीक्षक निर्वाचन कार्यालय अरविंद कुमार, राजस्व निरीक्षक निर्वाचन कार्यालय राजेंद्र चौबे, वंशबहादुर यादव, योगेंद्र गुप्ता, नवीन पांडेय, संतोष गुप्ता, शीतल सिंह आदि मौजूद रहे।
खड्डा प्रतिनिधि के अनुसार श्रीगांधी इंटर कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसमें प्रधानाचार्य डाॅ. अमरजीत पांडेय ने कहा कि शत-प्रतिशत मतदान स्वस्थ लोकतंत्र की जान है। इस लिए सभी छात्र-छात्राएं परिवार व मुहल्ले के लोगों का शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इसके बा छात्र-छात्राओं ने कस्बा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली और मानव शृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खड्डा एसडीएम आशुतोष कुमार ने किया।