कुशीनगर: साक्षात्कार के जरिए 108 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: साक्षात्कार के जरिए 108 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार

पडरौना। राजकीय आईटीआई परिसर में बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें 108 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया।

मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि सरकार हर हाथ को काम देने के लिए गंभीर है। इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन करने के अलावा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सस्ते ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध करा रही है। इसके बाद उन्होंने साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों में नियुक्ति पत्र वितरित किया। आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने बताया कि रोजगार मेला में 321 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मेला में शामिल हुए दस प्राइवेट कंपनियों के अधिकारियों ने साक्षात्कार के जरिए कुल 108 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया है। चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 से 21,000 तक वेतन दिया जाएगा। इस दौरान राजकीय आईटीआई नौरंगिया के प्रधानाचार्य नथुनी प्रसाद, पारस नाथ वर्मा, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, अभय श्रीवास्तव, विनय पांडेय, राकेश मणि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *