कुशीनगर: राजकीय महिला अस्पताल में नहीं है अल्ट्रासाउंड की सुविधा, मरीज हो रहे परेशान

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: राजकीय महिला अस्पताल में नहीं है अल्ट्रासाउंड की सुविधा, मरीज हो रहे परेशान

पडरौना। नगर के राजकीय महिला अस्पताल व पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। इस वजह से मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों में 600 से 800 रुपये तक खर्च कर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है।

महिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड की जांच कराने के लिए मजबूरी में यहां से छह किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाना पड़ता है या प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटर का सहारा लेना पड़ता है।

महिला चिकित्सालय से अनुबंधित चार डायग्नोस्टिक सेंटर नगर में स्थापित हैं, लेकिन दलालों और कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से मरीजों को प्राइवेट डायग्नोस्टिक सेंटरों पर पहुंचा दिया जाता है, जहां उन्हें अधिक रुपये खर्च करना पड़ता है। सूत्रों की मानी जाए तो राजकीय महिला अस्पताल में बिचौलिए तो सक्रिय हैं ही, कुछ आशा कार्यकर्ता भी महिलाओं का इलाज कराने इस अस्पताल में लेकर आती हैं, लेकिन कमीशन के चक्कर में अल्ट्रासाउंड निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में लेकर चली जाती हैं। वहां जांच के नाम पर 600 से 800 रुपये तक अल्ट्रासाउंड के नाम पर मरीज या उनके परिजनों से वसूला जाता है।

बोलीं तीमारदार

अपने परिवार की ममिता देवी लेकर राजकीय महिला अस्पताल आई थी। अल्ट्रासाउंड के लिए डॉक्टर ने कहा तो जिला अस्पताल दूर होने की वजह से किसी के सहायता से

नगर के प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर गई। वहां अल्ट्रासाउंड के लिए 700 रुपये देने पड़े। -अनपा देवी, मरीज ममिता देवी की परिजन-

मरीज के साथ अकेली आईं हूं। शहर के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए प्राइवेट सेंटर से जांच करवाने गई। वहां 700 रुपये अल्ट्रासाउंड के नाम पर लिए गए। -रीमा देवी, तीमारदार-

मुझे शहर की पूरी जानकारी नहीं है और न ही मुझे रजिस्टर्ड सेंटर की जानकारी दी गई। इसलिए प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अपनी मरीज की जांच कराई। एक बार की जांच में 700 रुपये लगते हैं। बहुत पैसे लग रहे हैं। -राबड़ी देवी, मरीज साक्षी की परिजन-

डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा तो जहां आसानी से मिल गया, वहीं जांच करा ली। एकबार की जांच में 700 रुपये लगते हैं। -काजल

पडरौना के राजकीय महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड की

निकट भविष्य में कोई व्यवस्था नहीं होने वाली है। अभी मरीजों को जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए परामर्श दिया जाता है। जिला अस्पताल के नए भवन का निर्माण हो जाने के बाद अल्ट्रासाउंड एवं सभी प्रकार की जांच की व्यवस्था एक ही परिसर में उपलब्ध होगी।

-डॉ. सुरेश पटारिया, सीएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *