देवरिया: इजराइल में प्रदेश से मजदूरों को भेजे जाने का विरोध

उत्तर प्रदेश देवरिया

अनुग्रह परासर

सफल समाचार देवरिया

देवरिया: इजराइल में प्रदेश से मजदूरों को भेजे जाने का विरोध

-10 हजार मजदूरों को भेजे जाने पर कांग्रेस नेताओं एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन-प्रदेश सरकार से मांग, भारत माता की जान जोखिम में न डालें

सलेमपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन शनिवार को एसडीएम कार्यालय पर सौंपा।

इस दौरान अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन बदरे आलम ने बताया कि अखबारों में प्रकाशित बजट के अनुसार युद्धग्रस्त इजराइल सरकार द्वारा अपने देश में निर्माण कार्यों के लिए भारत से मजदूरों की मांग की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 हजार मजदूरों को भेजने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि इजरायल में युद्ध चल रहा है। इस समय इजरायल भेजना नागरिकों को मौत के मुंह में धकेलने जैसा है। हम अल्पसंख्यक कांग्रेस के कार्यकर्ता इसकी निंदा करते हैं। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने भारत एक खोज में कहा है कि भारत माता कोई और नहीं इस देश की अवाम है, इसलिए प्रदेश सरकार से हम मांग करते हैं कि भारत माता की जान जोखिम में न डालें।

ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद, डॉ. याहिया अंजुम, प्रेमलाल भारती, सत्यम पांडेय ,डॉ. नरेंद्र यादव, शिवशंकर गौतम, आजाद अहमद, शमशुल आजम आदि प्रमुख रूप शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *