सफल समाचार अजीत सिंह
न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पैन इण्डिया कैम्पेन-2024 के अन्तर्गत कारागार में निरूद्ध किशोरों को चिन्हित करने तथा कानूनी सहायता प्रदान करने के संबंध में चलाया जागरूकता अभियान
न्यायमूर्ति श्री संजीव खन्ना न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय तथा कार्यपालक अध्यक्ष, नालसा के निर्देशानुसार पैन इण्डिया कैम्पेन-2024 के अन्तर्गत कारागारों में निरूद्ध किशोरों को चिन्हित करने तथा विधिक सेवायें प्रदान करने के संबंध में दिशा-निर्देश से सम्बन्धित आयोजन का वर्चुअल लॉन्च दिनांक 25.01.2024 को किया गया। उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार प्रभारी जनपद न्यायाधीश श्री एहसानुल्लाह खन प्रभारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा कारागार सोनभद्र में आज दिनांक 27.01.2024 को अपरान्ह: 2:00 बजे “पैन इण्डिया कैम्पेन-2024 के अन्तर्गत कारागारों में निरूद्ध किशोरों को चिन्हित करने तथा विधिक सेवायें प्रदान करने के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अपर जनपद न्यायाधीश, एफ.टी.सी.(सी0ए0डब्लू०) श्री पारितोष श्रेष्ठ, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,सोनभद्र के निर्देशन में किया गया।उक्त जागरूकता कार्यक्रम में श्री अखिलेश कुमार पाण्डेय, डिप्टी जेलर, कारागार सोनभद्र, श्री विनोद कुमार चौबे, एडवोकेट, श्री सत्यारमण त्रिपाठी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स कौन्सिल, श्रीमती गीता गौर, एडवोकेट, श्री संतोष कुमार, एडवोकेट, श्री जहीरूल हसन जैदी, वरिष्ठ लिपिक एवं श्री सर्वजीत सिंह, कनिष्ठ लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र उपस्थित रहे।श्री सत्यारमण त्रिपाठी, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स कौन्सिल एवं श्री विनोद कुमार चौबे, एडवोकेट द्वारा “पैन इण्डिया कैम्पेन-2024 के अन्तर्गत कारागार में निरूद्ध किशोरों को चिन्हित करने तथा विधिक सेवायें प्रदान करने के संबंध में उपस्थित कारागार में निरूद्ध किशोरों को उनके अधिकारों से सम्बन्धित विधिक जानकारिया एवं दिशा-निर्देश दिया गया।