कुशीनगर: स्वास्थ्य विभाग ने सील किए दो अवैध डेंटल क्लिनिक

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: स्वास्थ्य विभाग ने सील किए दो अवैध डेंटल क्लिनिक

रामकोला। नगर में संचालित हो रहे दो डेंटल क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी किया। टीम को देख संचालक सह गए। जांच में कोई कागज नहीं मिलने पर क्लीनिक को सील कर दिया।

छापेमारी ने अवैध अस्पताल संचालकों में पूरे दिन खलबली मची रही।

कस्बा में अवैध अस्पतालों की भरमार है। कस्बा के गायत्री डेंटल और कलकत्ता डेंटल क्लीनिक के नाम काफी दिनों से दो क्लीनिक चल रहा था। इसकी शिकायत किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया था। सीएमओ के निर्देश पर दोपहर में डिप्टी सीएम डॉ. आरके गुप्ता और सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एस के विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम पहुंची। टीम को देख अफरातफरी मच गई। संचालक कोई कागजात नहीं दिखा सके। इसके बाद टीम ने मरीजों को क्लीनिक से बाहर कर सील कर दिया। इस कार्रवाई से कस्बा में अवैध तरीके से संचालित क्लीनिक बंद कर संचालक भाग गए। डिप्टी सीएमओ डा. आरके गुप्ता ने बताया कि बिना कागजात दोनों क्लीनिक चल रहे थे, जिन्हें सील कर दिया गया। इसकी शिकायत किसी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *