सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित छठवें मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप क्रिक्रेट टूर्नामेंट हुआ सम्पन्न
फाइनल मुकाबले में टू ब्रदर्स ने दुद्धी को 57 रन से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
ओबरा-स्थानीय अम्बेडकर स्टेडियम में आज राज्यस्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन सम्पन्न। समापन के मुख्य अतिथि आयोजन अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह युवा समाजसेवी रहे ।विशिष्ट अतिथि के रूप में ओबरा नगर पंचायत की अध्यक्षा चांदनी देवी उपस्थित रही। प्रतियोगिता का फाइनल मैच टू ब्रदर्स वैट्रेन्स बनाम दुद्धी के बीच खेला गया, टू ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, निर्धारित 20-20 ओवर के मुकाबले में टू ब्रदर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 186 रनों के लक्ष्य रखा, टू ब्रदर्स के सबसे सफल बल्लेबाज सिद्धांत रहे।जिन्होंने 48 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए और आनंद ने 7 चौके की मदद से 29 रनों का योगदान दिया, दुद्धी के सफल गेंदबाज नवनीत झा रहे जिन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। जवाब में उतरी दुद्धी की टीम 19 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई, दुद्धी के सबसे सफल बल्लेबाज अनुराग रहे जिन्होंने 18 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया, व शेषपाल ने 22 रनों का योगदान दिया। टू ब्रदर्स वैट्रेन्स के सबसे सफल गेंदबाज अंकित रहे जिन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए, वही राज नायक ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके। यह मुकाबला तू ब्रदर्स ने 57 रनों से जीत लिया।
इस मैच का मैन ऑफ मैच टू ब्रदर्स के सिद्धांत को सभाषद राजू साहनी ,यतेंद्र तिवारी,मुकेश तिवारी, सुनील मिश्रा व विनोद सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्रॉफी टू ब्रदर्स के सिद्धांत को दिया गया, बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी टू ब्रदर्स के आनंद को ट्रॉफी दी गयी, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दुद्धी के नवनीत झा को अमित उपाध्याय द्वारा वाशिंग मशीन दी गयी, उपविजेता टीम को आयोजन अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह द्वारा 31000 रुपये नगद व रनर ट्रॉफी प्रदान की, और विजेता टीम टू ब्रदर्स को 51000 रुपये नगद व विजेता ट्रॉफी प्रदान की। हजारो दर्शको में बेस्ट दर्शक का पुरस्कार 5 दर्शको को मोबाइल फ़ोन लॉटरी सिस्टम से निकाला गया और उन्हें बाबा डी हाईटेक के प्रोपराइटर गोविंदा जी व शुखनन्दन चौरसिया जी द्वारा मोबाइल भेंट किया गया।तथा अन्य 30 दर्शको को पुरस्कृत किया गया।फाइनल मैच में निर्णायक के रूप में रोशन सिंह व प्रवीण कुमार रहे, आयोजन का संचालन संकट मोचन झा ने किया। आयोजन में मुख्य रूप से अधीक्षण अभियंता ई अजय कुमार राय , धुरन्धर शर्मा,श्रवण पासवान जी अध्यक्ष प्रतिनिधि, बृजेश पांडेय शुखनन्दन चौरसिया रमेश सिंह यादव,नीरज भाटिया, पवन यादव, सुशील सिंह ,प्रदीप शर्मा, धर्मेंद्र सिंह नन्हें, विपुल शुक्ला, पी डी राय मनमोहन शुक्ला राकेश अग्रहरि, दीपक केशरी, सतीश भाटिया, सुरेंद्र सिंह, ऋषि गुप्ता, अमित अग्रवाल, राजू यादव कलीम खान, अरविंद यादव, सोनू राय बृजेश शर्मा सूरज मिश्रा अक्षय पटेल सुनील मिश्रा, रीतू राय, अजीत कुमार सिंह,आदित्य प्रताप सिंह सहित हजारो खेल प्रेमी उपस्थित रहे।