कुशीनगर: कोर्ट में एसडीएम के बैठने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश, किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: कोर्ट में एसडीएम के बैठने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश, किया प्रदर्शन

खड्डा। हड़ताल के बावजूद एसडीएम के कोर्ट में बैठने से नाराज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिवक्ताओं के तेवर देख एसडीएम अपने कार्यालय में चले गए। अधिवक्ताओं ने कहा कि लक्ष्य पूरा करने के लिए एसडीएम पैरवी में कमी दिखाकर मुकदमों को खारिज कर रहे हैं, जो गलत है।

 

अधिवक्ताओं ने कोर्ट से कार्यालय तक प्रदर्शन कर एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की।

तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री अवधेश यादव ने एसडीएम की कार्यप्रणाली की आलोचना की। कहा कि अधिवक्ता दस दिन से एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार कर रहे हैं। महीने में मुकदमा निस्तारण के लिए मिलने वाले लक्ष्य को पूरा करने के लिए एसडीएम कोर्ट में लंबित फाइलों को निपटा रहे हैं। उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट भेजकर लक्ष्य के अनुसार मुकदमों का निस्तारण बता रहे हैं। दोबारा मुकदमे की कायमी में आनाकानी की जाती है। इसके साथ ही मुकदमे के दाखिला समेत अन्य कार्यों में बेवजह विलंब किया जाता है। इस विषय में बार और बेंच में वार्ता हुई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।

सोमवार को अधिवक्ताओं की बैठक अभी चल रही थी तभी एसडीएम कोर्ट में आकर बैठ गए और मुकदमों की सुनवाई शुरू कर दी। यह देख अधिवक्ता आक्रोशित हो गए और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान अमियमय मालवीय, नित्यानन्द पांडेय, अजय चौहान, विनोद उपाध्याय, ज्योतिर्मय मालवीय, कुमोद शर्मा, सतीश मद्धेशिया, गणेश तिवारी, संदीप यादव आदि शामिल रहे। एसडीएम आशुतोष ने बताया कि अधिवक्ता और कोर्ट में चल रहे मुकदमे को लेकर उनके बीच वैचारिक मतभेद है, जिसे सुलझा लिया जाएगा। उनकी अधिकांश मांग पूरी हो गई है। उनके और हमारे बिच का मामला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *