विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: डाटा अपलोड नहीं करने वाले 46 विद्यालयों को नोटिस
पडरौना। प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का डाटा अपलोड नहीं करने वाले जिले के 46 विद्यालयों को डीएम ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। डीएम ने चेताया कि यदि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की तरफ से डीबीटी के लिए प्रेरणा पोर्टल पर विद्यालय वार डाटा अपलोड करना है। लेकिन बुद्ध इंटर काॅलेज कुशीनगर और किसान इंटर कॉलेज धौरहरा में नामांकित एक भी बच्चे का नामांकन प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है और न ही डीबीटी का कार्य किया गया है। इसके अलावा पडरौना के छह, खड्डा के पांच, फाजिलनगर के आठ, सेवरही के दो, कप्तानगंज के तीन, हाटा के दो, सुकरौली के चार, रामकोला के दो, मोतीचक के दो, दुदही के दो, विशुनपुरा के दो, नेबुआ नौरंगिया के दो, तमकुहीराज के तीन और कसया ब्लॉक के तीन समेत जिले के कुल 46 माध्यमिक विद्यालयों की तरफ से प्रेरणा पोर्टल पर डाटा अपलोड सभी विद्यार्थियों का नहीं किया गया है। इसको गंभीरता से लेते हुए समीक्षा बैठक में डीएम ने इन विद्यालय संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। डीआईओएस रविंद्र सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर प्रेरणा पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने वाले विद्यालय संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।