कुशीनगर: 13 जोन में तीन पर्यवेक्षक और 19 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: 13 जोन में तीन पर्यवेक्षक और 19 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी

पडरौना। जिले में शांति और कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए डीएम ने तीन पर्यवेक्षक और 19 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इनके अलावा 13 जोनल और 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट को विशेष निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके लिए अधिकारियों को नामित किया है। सात फरवरी तक पर्यवेक्षक, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनाती स्थल पर रहकर शांति व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

डीएम उमेश मिश्र ने बताया कि कप्तानगंज और खड्डा तहसील क्षेत्र के लिए सीडीओ गुंजन द्विवेदी को पर्यवेक्षक नामित किया गया है। इसी तरह हाटा, नगर क्षेत्र सुकरौली, मथौली व पडरौना के लिए डिप्टी कलेक्टर अनिल कुमार और कसया व तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के लिए डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद जफर को पर्यवेक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 19 अधिकारियों को नामित किया गया है। इनमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के नाम हैं। इसके अलावा 13 जोनल मजिस्ट्रेट और 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुलिस चौकी, कस्बा चौकी वार, प्रमुख चौक वाइज नामित किया है। रिजर्व में सात जोनल और सात सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किए है। डीएम ने बताया कि नामित ये अधिकारी कानून व्यवस्था के नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट को नामित किया है। उन्होंने बताया कि ये मजिस्ट्रेट तैनाती क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे ताकि सार्वजनिक स्थल पर कोई विवाद ना हो तथा सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। यदि कोई शांति व्यवस्था में बाधा आती है तो उसके संबंध में उनके अलावा एसपी को तत्काल अवगत कराएंगे। डीएम ने बताया कि जिले के किसी भी

सार्वजनिक स्थल पर कोई नई परंपरा मान्य नहीं होगी। सात फरवरी तक समस्त मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। डीएम ने बताया कि इसके लिए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नंबर 05564-240590 है। इस कंट्रोल रूम के प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार के मोबाइल नंबर 7518024041 और डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी के मोबाइल नंबर 7834948507 पर फोन कर उन्हें संबंधित जानकारी दी जा सकती है।

ज्ञानवापी को लेकर मस्जिदों के बाहर जमी रही पुलिस

-ज्ञानवापी मामले को लेकर कुशीनगर जिले की पुलिस अलर्ट है। शुक्रवार को पुलिस ने शहरी क्षेत्र के अलावा चौक चौराहों पर फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पूरे दिन डीआईजी जिले में जमे रहे। पल-पल की जानकारी पुलिस अधिकारी लेते रहे। जुमे की नमाज के दौरान पुलिस नगर से लेकर गांव के तक मस्जिदों पर मुश्तैद रही। बुद्ध पार्क और मंदिरों के बाहर भी पुलिस की ड्यूटी लगी थी।

जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के दौरान मुस्तैद रही पुलिस

-समउर बाजार। पटहेरवा थाना क्षेत्र के पिपराकनक जामा मस्जिद पर जम्मे की नमाज के दौरान ज्ञानवापी मामले को लेकर पुलिस सक्रिय रही। जुमे की नमाज को लेकर गांवों में मस्जिदों पर पुलिस तैनात रही। नमाज पढ़ने के बाद निकले

लोगों पर पुलिस की नजर रही। कई लोगों को एक स्थान पर खड़ा रहने पर पुलिस मना कर रही थी।

थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस जामा मस्जिद पिपराकनक दोपहर में पहुंच गई। साथ में बीडीओ तमकुहीराज भी मौजूद रहे। पुलिस की माने तो ज्ञानवापी मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पक्ष के कई लोग दुकान बंद रखने का पोस्ट अपने वाल से पोस्ट किया था। इसको लेकर पुलिस सक्रिय रही। लेकिन पुलिस व प्रशासन के मुस्तैदी के चलते शांति रही। थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह ने बताया कि ऐतिहासिक तौर पर शांति व्यवस्था के लिए पुलिस मौजूद थी। जबकि तमकुही थाना समउर चौकी के गांव परसौनी,सरैया बुजुर्ग,गगुआ समेत कई स्थानों पर तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *