कुशीनगर: कसया में नहीं पहुंचे डीएम, इंतजार के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सुनाई फरियाद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: कसया में नहीं पहुंचे डीएम, इंतजार के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सुनाई फरियाद

कसया। तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हुई। डीएम के नहीं आने से कुछ फरियादी मायूस हो गए। 29 शिकायतें आईं। राजस्व के चार मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।

बाकी 25 मामले को संबंधित विभाग को निस्तारण के लिए तय समय के अंदर निर्देश दिया गया। पडरौना तहसील में 40 मामले आए।

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के नहीं आने से कुछ फरियादी मायूस हो गए। नरकटिया निवासी अनुपम कुमार सिंह ने बताया की खेत व चकमार्ग दबंग लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया गया है, जिसकी शिकायत दस साल से कर रहा हूं। अबतक जमीन का पैमाइश नहीं कराई गई। तंग आकर 26 फरवरी 2024 से एसडीएम आवास के पास अनशन पर बैठने का अनुमति मांगा हूं। नगर के वार्ड नंबर छह लोहिया नगर निवासी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 2012 में जमीन खरीदी थी। 2015 में खारिज दाखिल हो गया। बिना मेरे सूचना के खारिज दाखिल को निरस्त कर दिया गया है। करीब दो सालो से इसकी शिकायत कर रहा हूं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज डीएम के आने की सूचना पर आया था, ताकि न्याय मिलेगा। लेकिन वह नहीं आए। इसके पहले पांच बार समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दे चुका हूं बावजूद निस्तारण नहीं हुआ। नगर के अभिनायकपुर की दर्जनों महिलाए जमीनी विवाद को लेकर डीएम के आने का इंतजार करती रही। इस दौरान न्यायिक एसडीएम अनिल यादव, तहसीलदार धर्मवीर सिंह, सीएमओ सुरेश पटारिया, सीओ कुंदन सिंह, नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी, कानूनगो शिव मुरारी लाल श्रीवास्तव, बृजेश मणि, निलेश रंजन राव, शैलेंद्र दुबे मौजूद रहे। पडरौना तहसील में आयोजित संपूर्ण

समाधान दिवस में 40 मामले आए, जिसमें पांच का निस्तारण किया गया। बाकी मामलों के निस्तारण के लिए एसडीएम ब्यास नारायण उमराव ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया।

खड्डा तहसील में 21 मामलों में तीन का निस्तारण

खड्डा तहसील में 21 मामले आए, इनमें से तीन का निस्तारण किया गया। शनिवार को एसडीएम आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ, इसमें राजस्व, विकास, पुलिस आदि से जुड़े 21 शिकायत प्राप्त हुए। तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सीओ उमेशचंद्र भट्ट, तहसीलदार महेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *