कुशीनगर: शिकायतों की जांच करने बैंक पहुंचे एलबीएम

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: शिकायतों की जांच करने बैंक पहुंचे एलबीएम

मसाछापर। सेंट्रल बैंक सोहरौना शाखा प्रबंधक की कार्यप्रणाली से नाराज ग्राम प्रधानों की शिकायत पर शनिवार की दोपहर लीड बैंक मैनेजर पहुंचे। उन्होंने ग्राम प्रधानों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निस्तारण के लिए शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया।

ग्राम प्रधानों का कहना था कि समय से एनपीसीआई नहीं होने से गांव का विकास कार्य प्रभावित हो गया है।

इस शाखा में त्रिलोकपुर बुजुर्ग, धौरहरा, जंगल सिंगापट्टी, त्रिलोकपुर खुर्द, गंभीरिया, जंगल शाहपुर, सोहरौना, विन्दवलिया, पचफेड़ा, कुरमौल उर्फ सोहनपुर आदि गांव के करीब 90 प्रतिशत लोगों का खाता है। शाखा प्रबंधक के तरफ से एनपीसीआई नहीं करने से वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, किसान सम्मान निधि से लेकर मनरेगा मजदूरी, पीएम आवास का पैसा खाते में नहीं जा पा रहा है l इससे नाराज क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा था। ग्राम प्रधानों के आरोपों की जांच करने एलडीएम राजेश गौतम पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद जंगल सिंघा पट्टी गांव के प्रधान प्रतिनिधि भीम सिंह, त्रिलोकपुर खुर्द गांव के प्रधान प्रतिनिधि वशिष्ठ पांडेय, आनंद पांडेय सहित कई ग्राम प्रधान और अन्य लोगों से बात की। उन्होंने शाखा प्रबंधक आलोक कुमार को तत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिनकी एनपीसीआई नहीं हुई है, उसकी एक कापी मुझे भी भेज दें, जिससे प्रतिदिन इसकी जांच हो सके। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे सभी की समस्याओं समाधान करा दिया जाएगा।

ग्राम प्रधान से बात कर उनकी समस्याओं को सुना गया है। शाखा प्रबंधक से लंबित सभी खातों का तत्काल एनपीसीआई कराने का निर्देश दिया गया है। सोमवार से सभी की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। -राजेश गौतम एलडीएम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *