फतेहपुर हत्याकांड के एक आरोपी की जिला कारागार में मौत सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा- बंदी अमरनाथ पिछले तीन माह से बेटे के साथ जिला कारागार में था बंद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

अनुग्रह परासर

सफल समाचार देवरिया

फतेहपुर हत्याकांड के एक आरोपी की जिला कारागार में मौत

सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा- बंदी अमरनाथ पिछले तीन माह से बेटे के साथ जिला कारागार में था बंद

 

फतेहपुर हत्याकांड में शामिल एक बंदी कुछ माह से जिला कारागार में बंद था।

 

उसकी शनिवार की शाम मौत हो गई । कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बंदी की मौत से उसके घर पर कोहराम मच गया। वह बेटे के साथ जिला कारागार में बंद था।

 

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर 2023 की सुबह हुए नरसंहार में 6 लोग की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शोभिता दूबे पुत्री सत्य प्रकाश दूबे की तहरीर पर रुद्रपुर पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध हत्या समेत अन्य गंभीर धराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष अभियुक्तो की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी करने लगी थी। पुलिस के बढ़ते

 

दबाव से अभियुक्त परेशान होने लगे। थकहार कर अमरनाथ तिवारी ने अपने बेटे पवन तिवारी के साथ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। अमरनाथ नवंबर माह से ही बेटे के साथ जिला कारागार में बंद थे। शनिवार की शाम अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जिला कारागार के चिकित्सकों ने बंदी अमरनाथ तिवारी (63 ) पुत्र बसंत तिवारी निवासी फतेहपुर थाना रुद्रपुर की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बंदीरक्षक अमरनाथ को लेकर जिला अस्पताल

 

की इमरजेंसी पहुंचे। वहां तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । डॉक्टर ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अमरनाथ तिवारी की मौत की सूचना जेल के अधिकारियों ने उनके परिजनों व रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी। बंदी की मौत से उनके घर को आराम मच गया ।

कोट-

फतेहपुर हत्याकांड में शामिल एक बंदी पिछले कुछ माह से जिला कारागार में था। उसकी शनिवार की शाम मौत हो गई । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चल सकेगा।

प्रेम सागर शुक्ला, जेल अधीक्षक, देवरिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *