सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा विधानसभा के फफराकुंड में कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
ओबरा। अपना दल एस के नेतृत्व में ग्राम पंचायत पनारी के फफराकुंड में दोपहर करीब 1 बजे कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ।ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी मौके पर कंबल वितरण में शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान अपना दल एस के मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह यादव प्रदेश सचिव छात्र मंच अपना दल एस के निज आवास पर कार्यक्रम के आयोजन को शुरुआत की गई।100 कंबल ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासियों में वितरण किया गया। लगातार हर वर्ष ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महेश अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी रहे इस दौरान राम कृपाल यादव , गणेश यादव , शिवदत्त दुबे , आर बी सिंह , बिट्टू यादव, राजकुमार यादव , रजनीश पांडेय, ऋषभ मिश्रा, सज्जन भारती एवम तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे , मुख्य भूमिका में ऋषभ मिश्रा रहे।