प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक दूजे के हुए 169 जोड़े
कुशीनगर। विकास खण्ड विशुनपुरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार के द्वारा किया गया । जनपद कुशीनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत तीन ब्लाक को चयनित किया गया था।इस चयनित ब्लॉक में विशुनपुरा ब्लाक ,दुदही ब्लाक ,पडरौना ब्लाक सामिल हुए ।
सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन स्थल विकास खंड विशुनपुरा मंसाछापर में हुआ । ब्लाक परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 169 जोडों ने फेरे लेते हुए एक दूजे के हुए ।इस सामुहिक विवाह के अन्तर्गत विशुनपुरा ब्लाक से 104,पड़रौना ब्लाक से 39 ,दुदही ब्लाक से 20 व पड़रौना नगरपालिका के 6 जोड़ो ने एक साथ अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए गए ।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विशुनपुरा ब्लाक की 15 मुस्लिम महिलाओं को भी निकाह पढ़ाया गया।एक दूजे के हुए जोड़ो में सामिल मनिष संग शीला,मनोहर संग किरन,रामप्रवेश संग अंगीरा,सोनू कुमार संग माला कुमारी,प्रमोद संग प्रतिमा सहित 169 ने फेरे लिए।शादी के सभी नव दम्पतियों को विवाह सामग्री दिया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख विंध्यवासिनी श्रीवास्तव व खंड़ विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ,जिला महामंत्री सुदर्शन पाल ,समाज कल्याण अधिकारी विनय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।इस कार्यक्रम आये ,पड़रौना बीडीओ सुशील अग्रहरी,शैलेंद्र राय द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को टोपी पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किय गया ।
मुख्यमंत्री विवाह कार्यक्रम में जिला महामंत्री सुदर्शन पाल मंडल
अध्यक्ष महेश रौनियार,विशुनपुरा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता , भाजपा मंडल अध्यक्ष व ग्राम प्रधान सिसवा गोइती लल्लन जायसवाल, जवाहर पाल, गिरजेश उपाध्या
य, उदयभान मद्धेशिया,संजीव उपाध्याय, वरुण राय, अरबिंद चौबे, ,सिंगापट्टी प्रधानप्रतिनिध भीम सिंह , चिकित्साधिकारी डा० जीशान , ग्राम प्रधान अलीम,बबलू अंसारी ,अख्तर अंसारी,भोला जायसवाल इत्यादि लोग इस सामूहिक विवाह के साक्षी बने ।