सफल समाचार गणेश कुमार
रेल संबंधित समस्याओं के समाधान के संबंध में आदिवासी विकास मंच ने की समीक्षा बैठक
मांगें पुरी ना होने पर लोकसभा चुनाव का आदिवासी समुदाय चुनाव में अपने मत का नहीं करेगा प्रयोग
रेलवे क्रॉसिंग नहीं तो वोट नहीं खुल दिल स्टेशन पर इंटरसिटी नहीं रुकी तो वोट नहीं चोपन चुनार गोमो पैसेंजर चोपन कटनी पैसेंजर चालू नहीं किया गया तो वोट नहीं नारों के साथ बुलंद की आवाज
ओबरा –आदिवासी क्षेत्र की रेल संबंधित समस्याओं के समाधान के संबंध में आदिवासी विकास मंच सोनभद्र की समीक्षा बैठक ओबरा में इंटक यूनियन कार्यालय पर आदिवासी विकास मंच के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसका संचालन शमीम अख्तर खान ने किया। बैठक में फफरा कुंड ,खुलदिल ,जोगी डीह,बेलछ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में मंच द्वारा विगत छः माह से चल रहे आंदोलन एवं मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर बिहार द्वारा 5 जनवरी 2024 को मंच को भेजे गए सकारात्मक पत्र के पश्चात आंदोलन को दो माह के लिए स्थगित करने, का निर्णय लिया गया था।बैठक को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने कहा की मुख्य यात्री प्रबंधक हाजीपुर बिहार एवं डीआरएम धनबाद से कड़िया एवं जोगी डीह में रेलवे क्रॉसिंग, खुलदील स्टेशन पर वाराणसी शक्ति नगर इंटरसिटी का ठहराव, चुनार चोपन गोमो पैसेंजर तथा चोपन कटनी पैसेंजर को चालू किए जाने हेतु विस्तार से टेलीफोन के माध्यम से वार्ता हुई दोनों अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मंच के द्वारा भेजे गए चारों बिंदुओं पर कार्यवाही चल रही है यदि 7 मार्च 2024 तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो आदिवासी मंच कठोर निर्णय लेने लेने के लिए विवस होगा।ग्राम पंचायत पनारी के प्रधान प्रतिनिधि एवं सहसंयोजक लक्ष्मण यादव एवं सूबेदार गौड़ ने कहा कि हमारे क्षेत्र के चुने हुए सांसद पकौड़ी लाल कोल एवं ओबरा क्षेत्र के विधायक तथा अनुसूचित जाति जनजाति समाज कल्याण, राज्य मंत्री संजय कुमार गौड़ द्वारा रेल मंत्री भारत सरकार को इस समस्या के समाधान हेतु पत्र भेजा गया है और मिलकर के भी अनुरोध किया गया है तथा आदिवासी विकास मंच द्वारा लगातार पत्र व्यवहार एवं संघर्ष किया जा रहा है हमारे सांसद विधायक मंत्री की बात सरकार नहीं सुनती है तो फिर हम लोगों को सांसद विधायक चुने से क्या फायदा है यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगामी लोकसभा चुनाव का आदिवासी समुदाय चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं करेगा जिसका समर्थन उपस्थित सभी प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मत से पारित किया गया बैठक में उपस्थित सत्येंद्र भारती ,राजाराम भारती ,डॉक्टर मोहन ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र की परेशानियों को रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दूर नहीं किया गया तो ऐसे लोकतंत्र से जनता का विश्वास कम हो जाएगा । अकमानी देवी, कांति देवी ,मंजू देवी ने कहा की हमारे हमारे आदिवासी क्षेत्र की सड़क इतनी खराब हो चुकी है एवं तमाम जगहों पर कच्ची सड़क है जिसके कारण यहां के गरीब आदिवासियों एवं प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिलाओं को बिगत 10 वर्ष से एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पा रही है जिसके कारण बहुत लोगों की मौत हो चुकी है इसके लिए कौन जिम्मेदार है । बैठक में आर पी त्रिपाठी ,स्वतंत्र साहनी, रामनरेश खरवार ,ईश्वर प्रसाद केसरी ,रमेश केसरी ,रामसूरत प्रजापति ,जामुनसिंह गौड़, सुकुमारी देवी ,द्वारका प्रसाद चंद्रवंशी, कौशल्या देवी, प्रमिला देवी आदि उपस्थित रहे।