कनहर परियोजना के लिए धन आवंटित न होने से रोष

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

 कनहर परियोजना के लिए धन आवंटित न होने से रोष

भाजपा-आरएसएस ने दुध्दी की जनता के साथ किया छल 

दुद्धी,सोनभद्र- केंद्र सरकार द्वारा दुद्धी की लाइफ लाइन माने जाने वाली कनहर सिंचाई परियोजना के लिए इस वर्ष आए बजट में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से धन आवंटित न होने से दुध्दी के किसानों और विस्थापितों में गहरा रोष है। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसान, युवा, महिला और गरीब है। लेकिन उनकी बेहतरी के लिए लागू होने वाली हर योजना का बजट ही घटा दिया गया है। मोदी की गारंटी वाली शुरू की गई महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सिंचाई योजना का हाल तो बेहद बुरा है। पिछले वर्ष आवंटित 10787 करोड रुपए में से महज 8781 करोड रुपए ही खर्च किए गए। पूर्व भी महज 6380 करोड़ का ही वास्तविक खर्च हुआ जबकि आवंटन इससे ज्यादा था। सरकार द्वारा सिंचाई के लिए आवंटित धन को भी खर्च न करने का खामियाजा किसानों की आजीविका और बेहतर जीवन के लिए बनी कनहर जैसी सिंचाई परियोजनाओं को उठाना पड़ा है। प्रदेश सरकार ने भी कल पेश किए अपने बजट में कनहर परियोजना के शेष बचे काम और विस्थापितों के विस्थापन पैकेज को देने के लिए धन का आवंटन नहीं किया। जबकि कनहर बांध के शेष बचे काम, नहर निर्माण, विस्थापन पैकेज के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से धन के आवंटन की मांग 2 वर्ष पूर्व ही की जा चुकी है। एक तरफ आरएसएस के लोग विस्थापितों की समस्याओं को हल करने और विस्थापन पैकेज दिलाने की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी सरकार धन का आवंटन ही नहीं करती है। यह दुद्धी की जनता, किसानों और विस्थापितों के साथ भाजपा-आरएसएस सरकार द्वारा किया गया छल है, जिसको जनता के बीच ले जाया जाएगा और इनके असली चरित्र को उजागर किया जाएगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *