सफल समाचार अजीत सिंह
थाना अध्यक्ष की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न
थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
कोन – थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अध्यक्षता में पीस कमेटी के सदस्यों, संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के पदाधिकारी व धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद व बागपत का लाकशा गृह पर आये न्यायालय के फैसलों के संबंध में उच्च अधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों से समस्त को अवगत कराते हुए सभी को हिदायत की गई की किसी भी व्यक्ति द्वारा भड़काऊ भाषण प्रचार या सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं डालेगा आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में समय-समय पर प्राप्त हो रहे निर्देशों से समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए शांतिपूर्ण माहौल में आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु जन सहयोग प्रदान करने की अपील की गई मुस्लिम धर्म गुरुओं को कल होने वाली शुक्रवार की नमाज के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे कोई भी समस्या हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें किसी प्रकार से कोई माहौल बिगड़ने की कोशिश करे तो बिना देर किए सूचित करें।क्षेत्र में शरारती तत्वों, अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी सोशल मीडिया पर भी भ्रामक खबर को ना फैलाएं जिससे क्षेत्र में अशांति हो पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।