प्रवीण शाही
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: मारपीट के केस में लापरवाही बरतने पर दरोगा निलंबित
पडरौना। बरवापट्टी थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक को मारपीट के मामले में लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए एसपी ने निलंबित कर दिया है। उपनिरीक्षक थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई मारपीट के मामले की विवेचना कर रहे थे।
एक पक्ष ने एसपी से मिलकर उपनिरीक्षक पर लापरवाही का आरोप लगाया था। एसपी ने मामले में जांच का आदेश दिया था। जांच में मामला सही मिलने पर एसपी ने शुक्रवार को उपनिरीक्षक का निलंबन आदेश जारी कर दिया।
बरवापट्टी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक रामजनम यादव थाना क्षेत्र के रामपुर बरहन गांव के परोरही टोला निवासी कृपाशंकर के साथ हुए मारपीट के मामले में विवेचक थे। पीड़ित ने साल 2023 में 3 फरवरी को जमीन विवाद में गांव के ही छह लोगों के विरुद्ध मारपीट कर घायल कर देने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर एसआई ले विवेचना शुरू कर दी। इस मामले में मेडिकल टीम गठित की गई थी और बार-बार बुलाए जाने के बाद भी विवेचक मेडिकल टीम के समक्ष नहीं प्रस्तुत हुए।
इससे असंतुष्ट कृपाशंकर ने एसपी से मिलकर हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच का आदेश दे दिया। जांच मेंं उपनिरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर एसपी धवल जायसवाल ने शुक्रवार को एसआई रामजनम यादव को निलंबित कर दिया।