कुशीनगर: बतरौली और भैरोपुर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला टाई

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: बतरौली और भैरोपुर की टीम के बीच फाइनल मुकाबला टाई

लक्ष्मीगंज। क्षेत्र के हरपुर माफी स्थित प्राथमिक पाठशाला परिसर में चल रहे दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मैच खेला गया। इसमें जिले की बतरौली और गोरखपुर की भैरोपुर की टीम के बीच मुकाबला हुआ।

इसमें दोनों टीम बराबरी रहीं, जिससे मैच टाई हो गया।

पहला मैच भैरोपुर गोरखपुर और पकडियार ए के बीच हुआ। इसमें भैरोपुर गोरखपुर ने 25/17 से मैच जीता। इसके बाद दूसरा मैच हरपुर माफी और पकड़ियार बी टीम के बीच हुआ, जिसमें पकड़ियार टीम बी 25/15 से विजयी हुई। इसके बाद शनिवार को फाइनल में पहुंची बतरौली की टीम के साथ भैरोपुर टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। दोनों टीम 11/11 से बराबरी पर रही। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान रामपुर भाठ रामविलास पासवान ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मैच के रेफरी विशाल विश्वकर्मा और विक्की रहे।

इस दौरान पवन गुप्ता, धर्मेंद्र यादव, धर्मेंद्र पासवान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरिश्चंद पासवान, राम नरेश यादव, सुबोध गोंड, संदीप राव, बबलू कुशवाहा, संजय राव, जगत नारायन, विजय, मोहन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *