विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
कुशीनगर: घर के पास खेल रहे बालक को युवक ने पीटा, केस दर्ज
रयासुजान। थाना क्षेत्र के बैजू पट्टी मठिया गांव निवासी राजू निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बताया कि बीते 31 जनवरी की शाम करीब पांच बजे पीड़ित का भाई अंकित निषाद (8) आपने घर के पास खेल रहा था।
तरयासुजान। थाना क्षेत्र के बैजू पट्टी मठिया गांव निवासी राजू निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बताया कि बीते 31 जनवरी की शाम करीब पांच बजे पीड़ित का भाई अंकित निषाद (8) आपने घर के पास खेल रहा था।
तभी उनके गांव के रहने वाले राजा निषाद किसी बात पर नाराज होकर अंकित को बुरी तरह से मारा पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका सीएचसी में इलाज चल रहा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित के तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी विवेचना की जा रही है।