कुशीनगर में तिलक के बाद हादसा, जीजा साला समेत तीन नहर में गिरे, साले की लाश मिली, जीजा लापता, तीसरा युवक

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

प्रवीण शाही

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर में तिलक के बाद हादसा, जीजा साला समेत तीन नहर में गिरे, साले की लाश मिली, जीजा लापता, तीसरा युवक

कुशीनगर। तमकुही राज थाना क्षेत्र में युवक के तिलक के बाद रविवार की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। जिस युवक का तिलक था, वह, उसके जीजा तथा एक और युवक चखनी फाल के निकट बड़ी गंडक नहर में स्कूटी समेत गिर गए।

पुलिस ने मशक्कत से एक युवक को तो सुरक्षित बचा लिया मगर जीजा साले नही बचाए जा सके। सोमवार को सुबह साले की लाश बरामद हो गई। जीजा की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तमकुही राज थाना क्षेत्र में परसौन निवासी राजकपूर गौड़ 22 वर्ष पुत्र रामआसरे गौड़ का रविवार को तिलक था। उसका जीजा इसी थाना क्षेत्र के निवासी जटाधारी गौड़ 35 वर्ष किसी काम से तिलक के बाद राजकपूर अपने जीजा को बुलाने तमकुही राज चला गया। काफी देर तक नही लौटा तो अपने जीजा को बुलाने हेतु मित्र नंदलाल पटेल 22 वर्ष ओमप्रकाश पटेल निवासी गोविंदपुर, थाना तरकुलवा जिला देवरिया लेकर स्कूटी से तमकुही गया था। राजकपूर को बाइक चलाना नहीं आता। वापस आते समय देर रात चखनी फॉल के पश्चिमी गंडक नहर में तीनों नहर में गिर गए। तब संयोग से गस्त पर निकली पुलिस वहीं मौजूद थी। पुलिस कर्मियों ने देवरिया निवासी युवक की जान बचा ली। सोमवार के सुबह पुलिस ने राज कपूर की लाश नहर से निकल लिया है जबकि बहनोई का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस मौके पर खोजबीन में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *