दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत रोजगार मेला का हुआ आयोजन 

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत रोजगार मेला का हुआ आयोजन 

रोजगार मेला में 123 युवाओं को चयनित कर नियुक्ति पत्र  किया गया वितरीत 

आज दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सोनभद्र द्वारा विकास खण्ड चतरा अन्तर्गत चौधरी महादेव सिंह महाविद्यालय चतरा में रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें 08 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं 227 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 123 युवाओं को चयनित कर नियुक्ति पत्र दिया गया। इस रोजगार मेले के मुख्य अतिथि मा0 सांसद राज्यसभा के प्रतिनिधि/जिला कोषाध्यक्ष भाजपा सोनभद्र श्री राकेश मेहता, उ0प्र0 व्यापार मण्डल के जिला उपाध्यक्ष श्री प्रकाश केशरी तथा श्री यजुवेन्द्र नाथ प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रावर्ट्सगंज/जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, श्री मनीष कुमार जिला कौशल प्रबन्धक, सेवायोजन विभाग से श्री जितेन्द्र तथा प्रशिक्षण प्रदाता से श्री महेश कुमार मिश्रा एवं श्री दीपक कुमार उपस्थित रहे। आज ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सोनभद्र द्वारा विकास खण्ड नगवाॅ अन्तर्गत यू0सी0सी0 इन्फोटेक प्रशिक्षण केन्द्र पर रोजगार मेला आयोजित किया गया, जिसमें 09 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, इस रोजगार मेले में 170 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 107 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। यह भी अवगत कराना है कि कल 14 फरवरी 2024 को विकास खण्ड घोरावल के कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस रोजगार मेले के मुख्य अतिथि श्री ब्लाक प्रमुख श्री आलोक कुमार सिंह, श्री निशांत ओझा जिला कौशल प्रबन्धक तथा प्रशिक्षण प्रदाता से श्री अरविन्द कुमार, श्री मुन्ना यादव, एवं अन्य सम्मानित नागरिक उपस्थित थे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *