हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की हो गारंटी- युवा मंच

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार 

हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की हो गारंटी- युवा मंच

1.10 करोड़ रोजगार सृजन का प्रोपेगैंडा महज चुनावीं बयानबाजी

अनपरा,सोनभद्र- हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और प्रदेश में 6 लाख व देश में एक करोड़ रिक्त पदों को तत्काल भरने को लेकर युवा मंच द्वारा संचालित प्रदेशव्यापी मुहिम के तहत अनपरा में लोगों से संवाद करते हुए युवा मंच प्रदेश संयोजक राजेश सचान ने कहा कि योगी सरकार का 1.10 करोड़ रोजगार सृजन का प्रोपेगैंडा महज चुनावीं बयानबाजी है। फरवरी 2023 में आयोजित जिस ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हुए 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौतों के आधार पर रोजगार सृजन का दावा किया जा रहा है लेकिन गत एक वर्ष की अवधि में सरकार ने निवेश व रोजगार सृजन का कोई भी आंकड़ा नहीं बताया। इसी तरह पूर्व में आयोजित इंवेस्टर्स समिट का हश्र देखा जा चुका है। संवाद के दौरान मौजूद संयुक्त युवा मोर्चा टीम उत्तर प्रदेश सदस्य ई. राम कृष्ण बैगा ने कहा कि यहां तेजी से बढ़ा पलायन बेरोज़गारी के गहराते संकट का परिणाम है। मांग की कि जनपद में रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और शिक्षा -स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। युवा मंच के पिंटू आदिवासी व ओम प्रकाश जायसवाल ने पर्यावरण संकट व प्रदूषण का मुद्दा उठाया। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *