कुशीनगर: प्रधान के पुत्र पर बैंक खाते से रकम निकलवाने का आरोप

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

कुशीनगर: प्रधान के पुत्र पर बैंक खाते से रकम निकलवाने का आरोप

पिपरा बाजार। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोरही गांव में बीस से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट में बृहस्पतिवार को 6-6 हजार रुपये आ गए। दो युवक उन लोगों के घर पहुंचे और अंगूठा लगवाकर रुपये निकलवाने लगे।

इसकी जानकारी होने पर लोगों ने विरोध किया और पुलिस से भी शिकायत की। इसके बाद युवक भाग गए।

गांव के कमलेश ने बताया कि उनकी पत्नी बबली के खाते में छह हजार रुपये आए हैं। गांव के दो युवक आए और अंगूठा लगाकर रुपये निकाल लिए। जब पूछा गया कि ये रुपये कैसे हैं? तो बताए कि रामकोला ब्लाॅक से आया है। गांव के शंभू का कहना है कि मेरे खाते में छह हजार आए हैं। कैसे आए हैं? इसकी जानकारी नहीं है। गांव वालों का आरोप है कि प्रधान पुत्र और इनके रिश्तेदार जबरन अंगूठा लगवाकर रुपये निकलवा लिए। प्रधान के पुत्र सोनू ने बताया कि लोग गलत आरोप लगा रहे हैं। हमारे रिश्तेदार ने कुछ लोगों के बैंक खाते में रुपये भेजे थे। उसे निकलवाया गया है। इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *