विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सीमावर्ती जनपदों के आबकारी अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न
कुशीनगर
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया की आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विभागीय निर्देशानुसार बिहार राज्य के सीमावर्ती जिलों-गोपालगंज, सिवान, पश्चिम चम्पारण एवं उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों देवरिया, कुशीनगर तथा महराजगंज के गरानिचे/आबकारी पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक पडरौना स्थित आबकारी कार्यालय, कुशीनगर (२०००) में कल 16 फरवरी को आयोजित की गयी, जिसमें उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के जिला आबकारी पदाधिकारी एवं बिहार के जिला स्तरीय मद्यनिषेद्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक दौरान अविनाश प्रकाश, अधीक्षक, मद्यनिषेव, सिवान (बिहार) अमृतेश कुमार, अधीक्षक, मद्यनिषेद्य, गोपालगंज (बिहार),मनोज कुमार, अधीक्षक, मद्यनिषेद्य, पश्चिम चम्पारण (बिहार), अनिल कुमार भारती, जिला आबकारी अधिकारी, देवरिया। वैभव कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक, महराजगंज। अनिल कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-5. खड्डा-कुशीनगर। अरूण कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-2 कसया-कुशीनगर। विनय कुमार सरोज, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-6 कप्तानगंज कुशीनगर। अभिषेक चौहान, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-4. तमकुहीराज कुशीनगर।. श्रीमती निर्धारिणी पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1,पडरौना कुशीनगर उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में बिहार के सीमावर्ती जिला के 05 किमी० के अन्दर सभी प्रकार के शराब के दुकानों के नाम एवं अवस्थिति की सूची तथा सम्बंधित सभी दुकानों के विगत वित्तीय वर्ष एवं आलोच्य वर्ष का मासिक औसत बिक्री एवं विगत तीन माह का औसत मासिक बिक्री से सम्बंधित सूचना प्रारूप में उपलब्ध करायी गयी।
बाण्डवार शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य की सूची उपलब्ध कराई गयी। साल भर के अवैध विदेशी मदिरा की जब्ती का विवरण हस्तगत कराया जाना। उत्तर प्रदेश से सम्बंधित गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची उपलब्ध करायी गयी। अवैध शराब के कारोबारियों से सम्बंधित सूचना आदान-प्रदान करने एवं उनके विरुद्ध
कार्यवाही करने पर आपसी सहमति बनी।
इस बैठक में सीमा पर विशेष चौकसी बरतने एवं मादक द्रव्यों के तस्करों पर पैनी नजर रखने और सख्त कार्यवाही करने की रणनीति पर सहमति बनी। सीमावर्ती जिलों से सटे अवैध शराब के भण्डारण तथा निर्माण क्षेत्रों पर सतत निगरानी/कार्यवाही एवं संयुक्त रूप से छापेमारी करने का निर्णय लिया गया। ॥ सीमावर्ती मुख्य मार्ग, ग्रामीण मार्ग एवं नदी मार्ग पर विशेष ध्यान रखने पर बल दिया गया।